आज रविवार का आलू भाव , आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी कम लगभग 80 गाड़ी , भाव कल जैसे , 601 से 701 रुपए पैकेट में ज्यादातर बिक्री हुई ,, खुल्ला आलू 1301 से 1351 रुपए कुंतल में बिकवाली रही ,, एक जनवरी से रविवार बन्दी रहेगी और खुल्ला आलू मंडी में आयेगा ,, आलू कारोबारियों ने बताया कि बाहरी मंडियों में भी भाव गिरने के कारण यहां भाव गिरे हैं।
आलू आढ़तियों ने किसानों से अपील की है कि आलू को खुल्ला न लाकर पैकेट में ही लाएं ताकि जाम की स्थिति न बने , और आवारा पशुओं के नुक़सान से काफी हद तक बच सके ।
vist – पत्नी व ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या