थानाध्यक्ष बोले शीघ्र किया जायेगा घटना का खुलासा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खेत की रखवाली करने गए किसान की गोली मारकर हत्या के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा थाना अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदनी निवासी वृद्ध किसान पुत्तन खान (७०) पुत्र स्वर्गीय मुश्ताक खान शुक्रवार की रात अपने गांव से 1 किलोमीटर दूर ग्राम नगला दमोह जाने वाले मार्ग पर खेत में बीते दिन खोदे गये आलू की फसल की रखवाली करने लगभग रात्रि ८.३० बजे गये थे और जाते समय घर पर कह गये थे कि एक दो घंटे में वापस लौट आयेंगे। परिजनों का कहना है कि वह पुत्तन खान को मना करते रहे, लेकिन वह फिर भी खेत पर फसल की रखवाली करने चले गये। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो पुत्र फिरोज खान चाय लेकर उनको देखने गया। उसने देखा कि उसके पिता खून से लथपथ आलू के बोरे के सहारे टिके थे। यह देख फिरोज खान व साथ गये दो साथियों के हाथ पांव फूल गये। फिरोज ने चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया। जिससे खेतों में काम कर रहे लोग मौके की ओर दौड़े तथा गांव से भी लोग सूचना पाकर मौके पर पहुंच गये और मृतक को घर ले आये थे। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया था। जिसमें गोली लगने से हत्या की पुष्टि हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 315 बोर करा बुलेट निकाला था। जिस पर पुलिस तथा ग्रामीणों का शक गहरा गया। वहीं थाना पुलिस ने कल रात से ही गांव में डेरा डाल दिया और आज शव का अंतिम संस्कार होने के बाद मृतक की पुत्रवधू सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और मामले में पूछता चल रही है। खबर लिखे जाने तक थाना पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची थी। वहीं थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बताया है की घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। पूछताछ की जा रही है।