राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे राजभवन परिसर की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश।
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़-2024‘ के अंतर्गत आज राजभवन में ‘स्वच्छता प्रभात फेरी‘ एवं एक ‘विशेष सफाई अभियान‘ का आयोजन किया गया।’स्वच्छता प्रभात फेरी‘ में राजभवन के कार्मिकों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।‘स्वच्छता प्रभात फेरी‘ की शुरुआत राजभवन पोर्टिको से हुई और यह पूरे राजभवन प्रांगण से होकर हजरतगंज चौराहा और फिर मेफेयर तिराहा से यू-टर्न लेकर पुनः राजभवन पोर्टिको पर समाप्त हुई।इस फेरी का नेतृत्व परिसहाय राज्यपाल पुनीत द्विवेदी ने किया।प्रभात फेरी के दौरान प्रतिभागियों ने ‘हर मर्ज की एक दवाई,आओ मिलकर करें सफाई‘ और ‘मेरी मिट्टी,मेरी शान,मेरा देश,मेरा अभिमान‘ जैसे स्लोगन लगाए और स्वच्छता के महत्व को प्रभावी ढंग से उजागर किया गया।इस प्रभात फेरी का उद्देश्य स्वच्छता का संदेश फैलाना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था,जिसे सभी सदस्यों ने सफलतापूर्वक पूरा किया।इसी क्रम में बुधवार को राजभवन में एक और विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे राजभवन परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।इस सफाई अभियान ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों को और भी सशक्त बनाया,जिसमें स्वच्छता के महत्व को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने का संदेश निहित था।
अमिताभ श्रीवास्तव