रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद की टिप्पणी गलत:परमिंदर सिंह

*देवी-देवता या ग्रंथ का अपमान करना शर्मनाक
*एवीबीपी के कार्यक्रम में पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य

बहराइच समृद्धि न्यूज| अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने बहराइच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान राम चरित मानस के विरुद्ध है। किसी भी समाज के धार्मिक ग्रंथ पर सवाल करने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम को मुस्लिम समाज इमामे हिंद के रूप में मानता है। जबकि सिख समाज निरंकार के रूप में मानता है। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह सोमवार जिला मुख्यालय पहुंचे। आयोग के सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वार्षिक जिला छात्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इससे पूर्व उन्होंने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में प्रेस वार्ता की। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी द्वारा रामचरितमानस पर किए गए अभद्र बयान की निंदा की।उन्होंने कहा कि किसी भी देवी देवता या ग्रंथ का अपमान करना बेहद शर्मनाक है। सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी। वह बोले कि 300 वर्ष पूर्व लिखे गए राम चरित मानस का आज के हम लोग कैसे आंकलन कर सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भगवान राम मुस्लिमों के भी हैं। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय, भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *