Headlines

सीरियाई विद्रोहियों ने छीन लिया रूस का फाइटर जेट, मचने वाली है तबाही?

विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, यात्रा से बचने की सलाह

सीरिया के हालात दिन बा दिन बिगड़ते जा रहा है और धीरे-धीरे सीरिया का ज्यादातर क्षेत्र असद सरकार के हाथ से निकल रहा है. विद्रोहियों ने अलेप्पों शहर के बाद हामा और दर्रा पर भी कब्जा कर लिया और अब वे होम्स की तरफ बढ़ रहे है. सीरियाई सेना लगातार क्षेत्र छोड़कर राजधानी दमिश्क की तरफ हट रही है. सेना के पीछे हटने के साथ सैन्य बेस और ठिकानों पर विद्रोही गुट कब्जा जमा रहे हैं और सेना के हथियार जब्त कर रहे हैं. खबर है कि विद्रोहियों ने हमला करते हुए सीरियाई वायु सेना के कई मिग-23 लड़ाकू विमान अपने कब्जे में ले लिए हैं, साथ-साथ सीरियाई सेना के अन्य हवाई और जमीनी उपकरणों पर भी कब्जा कर लिया है.

विद्रोही के हाथों में मिग-23

हयात तहरीर अल शाम के लड़ाकों ने अलेप्पो के नेयराब एयरबेस से कई मिग-23 फाइटर प्लेन को जब्त किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर विद्रोहियों की ओर से एयरबेस पर कब्जा करने की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक विद्रोही लड़ाकू विमान मिग-23 पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि वीडियो में विमान चालू हालत में नहीं लग रहा है. कुछ युद्ध-ट्रैकिंग और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) अकाउंट्स के मुताबिक इनमें से कम से कम चार विमानों के साथ-साथ अज्ञात संख्या में L-39 और Mi-8 हेलीकॉप्टरों को जब्त कर लिया गया है, जबकि अन्य ने कहा कि विद्रोहियों ने कई हवाई ठिकानों पर लगभग सात मिग-23 को जब्त कर लिया है. हालांकि इन दावों की किसी ठोस सोर्स से पुष्टि नहीं हो पाई है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।” साथ ही जो लोग सीरिया में हैं उन्हें जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in भी जारी किया है।

सुरक्षा को लेकर रहें अलर्ट

सीरिया में मौजूद भारतीय नागरिकों से यह अनुरोध किया गया है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी पर संपर्क में रहें। जो लोग सीरिया से बाहर निकल पाने में सक्षम हैं उन्हें जल्द से जल्द वहीं निकल जाना चाहिए। सीरिया में रहनेवाले भारतीयों से यह भी कहा गया है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को  सीमित रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *