फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय फतेहगढ़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत वालीबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता मंगलवार को महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 राम नरेश सिंह के निर्देशन में आयोजित हुई। टेबल टेनिस प्रतियोगिता को डॉ0 विनोद कुमार तिवारी के द्वारा निर्णायक के रूप में सम्पन्न कराया गया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छात्र नमित विजेता एवं यशवर्धन उपविजेता रहे। वालीबाल प्रतियोगिता को महाविद्यालय के रणबीर सिंह के द्वारा निर्णायक के रूप में सम्पन्न कराया गया। वालीबाल की टीमों में से अभिषेक, शैलेष, सार्थक, मयंक, हर्ष, चन्द्र प्रकाश की टीम विजेता रही। कार्यक्रम में प्राध्यापक गण डॉ0 एच0एस0एन0 गुप्ता, डॉ0 अजहर जुनैद आलम, डॉ0 पंचम कुमार एवं प्रियाँशु सिन्हा आदि उपस्थित रहे।
डीएन कालेज में टेबल टेनिस एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
