फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत शिक्षकों को बीएसए कार्यालय बुलाकर टेबलेट वितरित किये गये। साथ ही आईटीसी लैब का शुभारम्भ किया गया।
बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद के नेतृत्व में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि शैलेन्द्र सिंह राठौर एवं खण्ड शिक्षाधिकारी बढ़पुर सुरेशचन्द्र, खण्ड शिक्षाधिकारी नगर क्षेत्र आईपी सिंह ने टेबलेट वितरित किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने फीता काटकर किया। प्राथमिक विद्यालय जनैया सठैया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक उत्कर्ष यादव, इंचार्ज प्रधानाध्यापक कटरी सोताबहादुरपुर की शिल्पा कश्यप, प्राथमिक विद्यालय महरुपुर सहजू की इंचार्ज प्रधानाध्यापक पारुल मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज की इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजू राठौर, गोविन्द चौरसिया व शकील खान को टेबलेट दिये गये। नगर क्षेत्र से 5 शिक्षक व ब्लाक बढ़पुर बीआरसी से 10 शिक्षकों को टेबलेट दिये गये। इस मौके पर कार्तिक यादव, दीक्षा पाण्डेय, वंशिता गुप्ता, ज्ञानेन्द्र सिंह, निर्मल बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे।