*छह दिन पूर्व घटी घटना
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दावत खाने गए युवक की छत से गिरकर हुई मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने गांव के ही 2 लोगों पर छत से धक्का देकर हत्या कर देने की तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव चंदनी इमादपुर निवासी सोनी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उनके पति प्रेमचंद्र पड़ोस के गांव इमादपुर में 9 फरवरी की शाम प्रभात पुत्र मातादीन जाटव के यहां दावत खाने गए थे। दावत छत पर चल रही थी, तभी दावत खाते समय उनके पति प्रेमचंद से प्रभात पुत्र मातादीन तथा विनोद कुमार पुत्र नत्थू लाल राठौर से कुछ कहासुनी हो गई। जिससे उन लोगों ने प्रेमचन्द्र को छत से धक्का दे दिया। जिससे वह नीचे और गंभीर रुप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
दो पर धक्का देकर पति को मार देने का आरोप, तहरीर
