शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। जमीन कब्जा कर लेने व अपने हिस्से का पैसा मांगने पर दबंग परिवारियों ने जानमााल की धमकी दी। पीडि़त ने घटना के संबंध में चार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम उलियापुर चंपतपुर निवासी मानसिंह पुत्र रघुनाथ सिंह ने परिवार के महिपाल पुत्र रघुनाथ, कुसुमलता पत्नी विजेंद्र, विजेंद्र पुत्र रघुनाथ, अतर सिंह पुत्र रघुनाथ के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसमें दर्शाया कि आरोपियों ने उसके हिस्से की जमीन को हड़प लिया। जब उसने हिस्सा मांगा तो आरोपियों ने कहा कि पेड़ का सौदा होने के बाद तुम्हे हिस्सा दे दिया जाएगा। 12 जून को पीडि़त ने आरोपियों से अपने हिस्से की पुन: मांग की तो आरोपियों ने गाली-गलौज करने लगे। पीडि़त का आरोप है कि जमीन पर कुछ पेड़ भी है। जिन्हे आरोपी कटवा रहे है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।