नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवविवाहिता ने पति पर जेठानी के साथ नाजायज सम्बन्ध का आरोप लगाया तो पति ने उसका उत्पीडऩ शुरु कर दिया। नवविवाहिता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। नव विवाहिता व उसकी सास के बीच जमकर कहासुनी हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी।थाना क्षेत्र के ग्राम त्योरी इस्माइलपुर निवासी विवेक कुमार की शादी मऊदरवाजाथाना क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर गांव से अर्चना के साथ 2 माह पूर्व हुई है। पीडि़ता अर्चना ने बताया कि शादी के पहले दिन से ही पति उसके साथ मारपीट करता रहा। अर्चना ने कहा कि उसने पति के जेठानी के साथ नाजायज सम्बन्धों का विरोध किया तो पति उसके साथ आये दिन मारपीट करने लगा। रविवार को अर्चना अपनी मां के साथ नवाबगंज थाने पहुंची और पति जेठानी पर गंभीर आरोप लगाये तो थाने में मौजूद सास व अर्चना के बीच जमकर तकरार हुई। थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने दोनों पक्षों की बात सुनी और तहरीर लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।