राजेपुर, समृद्धि न्यूज। थाना राजेपुर के अंतर्गत गांव पट्टी भरखा निवासी सीता पत्नी रामनिवास का मौसेरा भाई जमापुर जाने की बात कहकर बाइक, मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया। पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी है।जानकारी के अनुसार सीता पत्नी रामनिवास निवासी पट्टी भरखा के घर 29 मार्च को रामनिवास का मौसेरा भाई मान सिंह पुत्र टीकाराम निवासी अखा अटमाली जनपद बरेली आया था। देर रात्रि जमापुर के निकट भुड्डन की मढ़ैया जाने की बात कहकर रामनिवास का मोबाइल व बाइक संख्या यूपी 76एडी/4469 लेकर गया था। काफी समय होने के बाद पीडि़ता ने फोन किया तो युवक ने एक घंटे में वापस आने की बात कहकर मोबाइल स्वीचऑफ कर लिया। पीडि़ता को ठगे हो जाने का एहसास हुआ। इसके बाद थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने आश्वासन दिया कि जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिश्तेदार बाइक व मोबाइल लेकर रफूचक्कर, पीडि़ता ने दी तहरीर.
