
जादूगर ने दिखाए सडक़ सुरक्षा के करतब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया में 1265 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के मध्य सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन वी0एन0 चौधरी, थानाध्यक्ष जहानगंज योगेंद्र सोलंकी, डी0पी0एस0 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवओम द्विवेदी तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार विद्यालय स्टाफ सहित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जादूगर गोगा द्वारा जादू के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया तथा अपील की गई कि सडक़ पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें। पैदल, साइकिल एवं अन्य दोपहिया वाहन से चलने वाले लोगों की सडक़ दुर्घटनाओं में मृत्यु की संभावना बहुत अधिक होती है। अत: सभी को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन वी0एन0 चौधरी द्वारा अनुशासित एवं मर्यादित जीवन शैली अपनाने की सीख दी गई। उन्होंने कहा यदि हम संस्कारवान होंगे एवं विनम्रता से अपना जीवन जियेंगे तो मार्ग पर भी हम सुरक्षित रहेंगे। छात्रों को भविष्य में देश को विकास के मार्ग पर लेकर जाना है। अत: सुरक्षित रह कर जीवन तथा देश को आगे बढ़ाएं।
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने छात्रों को बताया कि जब तक डाइविंग लाइसेंस प्राप्त न हो वाहन का संचालन न करें। वाहन के प्रपत्र को पूर्ण रखें। प्रधानाचार्य शिवओम द्विवेदी द्वारा छात्रों को सुरक्षित रहकर व्यक्तित्व का विकास करने की शिक्षा दी गई तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर सभी को सडक़ सुरक्षा साहित्य का वितरण किया गया एवं सडक़ सुरक्षा शपथ दिलाई गई।