फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षिका व साहित्यकार भारती मिश्रा को प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (उर्फ रज्जू भैया) विश्वविद्यालय मीरजापुर रोड, नैनी, प्रयागराज सभागार में स्काउट गाइड के अंतर्गत आयोजित प्रादेशिक कार्यकारणी समिति की बैठक के अवसर पर लीडर ट्रेनर गाइड हेतु ऑनरेबुल चार्ज व पिन प्रदान की गई। यह आनरेबुल चार्ज उन्हे प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार द्वारा प्रदान किया गया। जनपद में भारती मिश्रा जिला प्रशिक्षण आयुक्त के पद पर निर्वह्न कर रही है। उन्होंने स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण डिग्री प्राप्त की है। जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा को सहायक लीडर टे्रनर का प्रमाण पत्र व वीट प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रादेशिक सचिव अरविंद रावत, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव, स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड सितारा त्यागी, कामिनी श्रीवास्तव, पूनम संधू, रिंकू चौधरी, रेंजर विंग, वंदना तिवारी, एलटी गाइड चमन शुक्ला, आगरा से पविता गौर तथा विभिन्न जनपदों से आए सहायक लीडर आदि लोग उपस्थित रहे।
शिक्षिका भारती मिश्रा को ऑनरेबुल चार्ज व पिन से किया गया सम्मानित
