एआरपी का विदाई समारोह भी किया गया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षक संकुल मासिक बैठक के साथ ब्लॉक राजेपुर के एआरपियों का विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन संविलयन विद्यालय गोपालपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक रीना पांडे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डाइट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने शिक्षक को विद्यालय समय में बच्चों को अपना शत-प्रतिशत योगदान देने हेतु प्रेरित किया। डाइट मेंटर राजेपुर कमल किशोर द्विवेदी ने गुरु की महिमा के बारे में वर्णन किया। एसआरजी यदुराज पाल सिंह ने राजेपुर ब्लॉक के एआरपी के सहयोग की सराहना की। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने एआरपी के सफल कार्यकाल की प्रशंसा की। इस अवसर पर एआरपी अमरेश सिंह, आरपी योगेश दीक्षित, एआरपी फूलचंद्र, एआरपी अजय शुक्ल, प्रवेश कटियार, महेंद्र वर्मा, राहुल मिश्रा, दीपक मिश्र, प्रमोद यादव, पंकज राजपूत, योगमाया, प्रियंका चौहान, पूनम राठौर, स्वस्ति अवस्थी, सौम्या, गुंजन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। संचालन धीरेन्द्र यादव ने किया।
शिक्षक संकुल मासिक बैठक सम्पन्न
