प्रधानाचार्या ने शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा कर समिति का किया गठन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कानोडिया बालिका इंटर कालेज में प्रबंधक सुनील अग्रवाल व प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी ने शैक्षिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और शिक्षक-अभिभावक संघ समिति का गठन किया गया। रजनी को अध्यक्ष, संध्या मिश्रा को उपाध्यक्ष, ऊषा देवी को मंत्री नियुक्त किया गया। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरुप वर्ष भर होने वाली सभी गतिविधियों, छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति, संचारी रोग नियंत्रण, पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता, मतदाता जागरुकता हेतु प्रेरित करना तथा कैरियर काउंसलिंग द्वारा छात्राओं के भविष्य के लिए चुनाव आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर उप प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, उप प्रधानाचार्या कुसुमलता, इंद्रा राठौर, पूनम शुक्ला, समीक्षा अग्निहोत्री, दर्शना शुक्ला, मंजू, जया सिंह, अनीता, राधा दीक्षित, पारुल जैन, लिपिक अजंट सिंह, राघव मिश्रा, प्रदीप कुमार, पंकज औदिच्य आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।