नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश परिषदीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता की निर्णायक चयन कमेटी में स्टेट लेवल पर नवाबगंज के शिक्षक का चयन हुआ।
कस्बा नवाबगंज उमरपुर रोड निवासी शिक्षक राजीव राजपूत रॉकी नवाबगंज विकासखंड के ही एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। जिनका चयन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संस्थान अयोध्या राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के द्वारा चयन किया गया। जिसमें अंडर-17, 18, 19 की बालक-बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता में शिक्षक राजीव राजपूत का चयन होने से उनके शिक्षक साथियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग उनके घर पर बधाई देने पहुंच रहे। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने भी फोन द्वारा शिक्षक को बधाई दी है।