फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश कक्ष-5 न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने विकास खंड नबाबगंज के प्राथमिक विद्यालय बसाईखेड़ा में तैनात अध्यापिका ममता सागर पुत्री दयाराम सागर निवासी नगलादीना को 14 फरवरी को तलब किया है।
बीते वर्ष 2013 को थाना नबाबगंज क्षेत्र के ग्राम ककिउली निवासी अनिल कुमार सागर ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी ममता रानी की एक्सीडेंट के कारण मृत्यु हो गयी थी। मृतका के पिता शिवशरण लाल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मैंने अपनी पुत्री ममता रानी का विवाह अनिल कुमार सागर के साथ किया था, जो कि जूनियर विद्यालय वेग में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है। उसी विद्यालय में ममता सागर अध्यापिका भी तैनात थी। उन लोगों में प्रेम संबंध हो गये। इसी के तहत उन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से मेरी पुत्री की हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। विवेचक ने अनिल कुमार सागर के खिलाफ न्यायलाय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया और ममता सागर का नाम निकाल दिया। मुकदमा वादी व गवाहों के बयान के आधार पर शासकीय अधिवक्ता के द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर न्यायधीश राकेश कुमार सिंह धारा 319 के तहत अध्यापिका ममता सागर को 14 फरवरी को तलब किया। ममता सागर इन दिनों विकास खण्ड नबाबगंज के प्राथमिक विद्यालय बसाईखेड़ा में तैनात है।