फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छात्रा से अशोभनीय व्यवहार करने वाले शिक्षक को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि शिक्षक ने मामले को रफा-दफा करने के काफी प्रयास किये, लेकिन वह सफल नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार कमालगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी स्थित संविलियन विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अरविन्द कुमार यादव ने कक्षा ४ की छात्रा के साथ १७ दिसंबर को अशोभनीय व्यवहार किया था। जिसकी शिकायत 18 दिसंबर को खंड शिक्षाधिकारी अनुज कुमार से की गयी थी। जिस पर खंड शिक्षाधिकारी ने लिखित सूचना बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद को दी थी। जिस पर बीएसए को १९ दिसंबर को उपरोक्त लिखित सूचना प्राप्त हुई। खंड शिक्षा अधिकारी की सूचना के आधार पर प्रथम दृष्टया सहायक अध्यापक अरविंद कुमार यादव को दोषी मानते हुए बीएसए ने निलंबित कर दिया है। हालांकि शिक्षक ने मामले को रफा-दफा करने के काफी प्रयास किये, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक अरविंद कुमार यादव पूर्व में भी इस तरह के व्यवहार के लिए चर्चित रहा है। जिसको आज उसे दण्ड मिल गया।