Headlines

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों ने निकाला आक्रोश मार्च

प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विकास भवन से कलेक्टे्रट तक शिक्षक व कर्मचारियों ने आक्रोश मार्च निकाला। नो एनपीएस, नो यूपीएस, हूबहू ओपीएस की मांग को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों, कर्मचारी संघ के संगठनों ने भाग लिया। विकास भवन में एकत्र होकर शिक्षक कर्मचारियों ने नारेबाजी की और पैदल मार्च करते हुए कलेक्टे्रट पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा। 1 करोड़ शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की लगातार मांग कर रहे है। एनपीएस के दुष्परिणाम लगातार सामने आ रहे है। शिक्षक व कर्मचारियों को 800  व 1200 तथा 2800 रुपये पेंशन के नाम पर मिल रहे है। जिससे स्वयं का खर्चा नहीं चल पा रहा है। अब सरकार एनपीएस की जगह यूपीएस लेकर आयी है। जिससे शिक्षक व कर्मचारी चिंतित है। पुरानी पेंशन व्यवस्था ही कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश मार्च में शामिल हुए। आक्रोश मार्च में जनपद के विभिन्न संगठन लेखपाल संघ, पीडब्लूडी कर्मचारी, विश्व विद्यालय शिक्षक महासंघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, राजकीय नर्सेज संघ, प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन, बेसिक शिक्षक वेलफेर एसोसिएशन, यूटा संघ, महिला शिक्षक संघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, एक्स-रे टेक्नीशियन, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, ओबीसी, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिंचाई संघ आदि संगठन समर्थन करते हुए शामिल हुए। इस मौके पर अटेवा के संयुक्त प्रदेश मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव के अलावा विमलेश कुमार शाक्य, फूल सिंह शाक्य, सुनील कुमार, जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक, राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रमोद कुमार दीक्षित, मारुत भारती, मुकेश कुमार, विजेन्द्र मथुरिया, हिमांशु शुक्ला, देवेन्द्र कुमार, डीके सिंह, रमन सचान, अखिलेश पाण्डेय, सर्वेश पाल, रामलडै़ते राजपूत, प्रबल प्रताप सिंह, पूनम शुक्ला, रवीश कुमार गौतम, आदेश अवस्थी, अनुराग गंगवार, सुनील कुमार, राकेश गुप्ता, शैलेन्द्र राजपूत, दीपावली कुमार, नम्रता आर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *