शपथ लेकर मनाया संकल्प दिवस
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद में शिक्षक एवं कर्मचारी ने तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति को वापस लेने व एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस को लागू करने तथा राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया। सभी ने इस त्याग को हाथ उठाकर प्रतिज्ञा ली। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य, फूल सिंह शाक्य सहित दो दर्जन शिक्षक मौजूद रहे। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशीय नेतृत्व के आवाह्न पर कई विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने संघर्ष के बारे में चर्चा की और संकल्प दिवस मनाया। मण्डलीय अध्यक्ष महिपाल सिंह, जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य ने संगठन के पुराने आंदोलनों के बारे में चर्चा की और कहा कि शिक्षकों की संख्या 8 थी, जिसमें चार अध्यापक पहले दिन आंदोलन में जेल गये और 17 दिन बाद वापस आये। संगठन इन संघर्षों में उनके साथ है।