फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूनीसेफ के सहयोग से समग्र शिक्षा माध्यमिक के निर्देशन में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम फॉर गल्र्स के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के सभागार में सम्पन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता सुजीत कुमार व सहायक अध्यापिका सरिता त्रिवेदी ने प्रशिक्षण के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रशिक्षण में पंख पोर्टल व यूनीलर्न पर बच्चे अपने कैरियर सम्बन्धी जानकारी, लॉगिन करके विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर मार्गदर्शन स्कालरशिप व रूचि अनुसार कैरियर कैसे बनाये आदि की जानकारी दी गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रधानाचार्य व नोडल शिक्षक अपने-अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनकी रूचि के अनुसार कैरियर चुनने के लिये मदद कर सकेंगे। रोजगार के प्रति बदल रही चीजों के प्रति अवगत कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पंख कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यकता एवं उपयोगिता पर विचार प्रकट करते हुए सभी विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में और नवाचार करने को उत्साहित एवं प्रेरित किया। जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, नोडल शिक्षक एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मुनेन्द्र मिश्रा आदि की उपस्थित रहे।