फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एससीईआरटी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के संयुक्त तत्वाधान में 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर को दो दिवसीय कला क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने बताया कि जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक एआरपी तथा डाइट प्रवक्ताओं द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। प्रत्येक स्तर से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन कर प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संस्कृति और कलात्मक प्रतिभा पर बल देते हुए शिक्षकों से इसे अपने विद्यालय में लागू करने पर भी बल दिया गया।
साथ ही कार्यक्रम के फल संचालन हेतु नोडल प्रभारी रुचि गंगवार एवं राजेश यादव द्वारा नोडल भूमिका निभाई गई। साथ ही डायट में गांधी व शास्त्री जयंती मनायी गई।