फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड राजेपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गढिय़ा में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व अध्यापक भूपेश प्रकाश पाठक ने बच्चों को रंगोत्सव पर गुलाल लगाया और गुजिया खिलाकर होली की शुभकामनायें दी। अध्यापकों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाया। बच्चों ने अध्यापकों के समक्ष होली गीत प्रस्तुत किये। भूपेश पाठक ने बताया कि होली के दिन हम सब पुराने गिले सिकबे भूलकर एक दूसरे को गले लगाते है। यह भाईचारा हमेशा कामयाब रहे। इसके लिए होली त्योहार आता है। होली पर हम संकल्प लेते है कि एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देंगे और भाईचारा का संदेश देते रहेंगे।