नवीन पदाधिकारियों का किया गया स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डीपीवीपी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चंदेल गुट की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बरेली में प्रस्तावित 58वंा प्रादेशिक माध्यमिक शिक्षक संघ सम्मेलन में शिक्षकों के प्रतिभाग हेतु अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होने के लिए अपील की गई। मण्डलीय अध्यक्ष महिपाल सिंह व जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य एवं जिला मंत्री अर्जुन प्रताप सिंह ने आवाह्न किया कि कार्यकारिणी के सदस्यों ने बड़ी संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की सहमति जतायी। संगठन की नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री किरन वर्मा एवं सत्यप्रकाश को जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। चुनाव के समय प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने जनपद से बाहर गये थे, जिस कारण सम्मान नहीं हो पाया था। गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की समस्याओं हेतु संगठन 15 दिन में संकलित करके एक बार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जाकर समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। मण्डलीय अध्यक्ष ने जनपद के सभी शिक्षकों एवं विद्यालयों के छात्रों के नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया और डोर-टू-डोर सम्पर्क करने के लिए कहा। सभी ने समर्थन किया। नवीन सत्र के सम्पर्क एवं सदस्यता अभियान प्रारंभ हेतु जिलाध्यक्ष ने 21 अपै्रल का समय निर्धारित किया है। सभी प्रधानाचार्य को आवाह्न किया कि वह संगठन की सदस्यता न दें। बैठक में सुब्रत शाक्य, शैलेन्द्र सिंह यादव, बीएल त्यागी, अनुराग पटेल, सर्वेश कुमार पाल, किरन वर्मा, सत्यप्रकाश, वृंदावन, केशव कुमार गंगवार, सुनील कुमार पाल, आनंद पाल, डा0 सचिन शाक्य, डा0 आशीष शाक्य, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
बरेली सम्मेलन में शामिल होंगे शिक्षक, संघ की बैठक सम्पन्न
