कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जनपद कानपुर थाना क्षेत्र ग्राम कल्यानपुर निवासी पवन शुक्ला पुत्र स्व0 रामाकान्त ने कायमगंज कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि पीडि़ंत इण्डस टावर्स लिमिटेड की सहयोगी कम्पनी लायन में स्टेट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कायमगंज एरिया में टेक्नीशियन अजय कुमार सिंह पुत्र सुसवेन्द्र सिंह ग्राम व पोस्ट करसा थाना रनिया जनपद कानपुर देहात कार्य कर रहा था, जो कि इण्डस टॉवर्स के टॉवरों को बन्द कर अपना फोन भी बन्द कर लेता था। टॉवर बन्द होने से क्षेत्र का नेटवर्क बन्द हो जाता था। जिससे जन मानस को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। जिस पर कम्पनी द्वारा अजय सिंह को कानपुर ऑफिस बुलाया गया और इनका तबदला कानपुर कार्यालय कर दिया गया। जिसकी सूचना रजिस्ट्ररी डाक द्वारा इनके घर पर भी भेज दी गयी। इनकी जगह पर कम्पनी द्वारा दूसरा टेक्नीशियन बृज मोहन चौधरी का दिनाँक 3.2.3024 . को नियुक्त किया गया एव ंअजय सिह की मौजूदगी मे साइट का हैन्ट ओवर टेक्नीशियन बृजमोहन चौधरी को कराना शुरू किया गया। टेक्नीशियन अजय को कम्पनी द्वारा 17 साइटों की देखरेख एव संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसमें से 8 साइट का हैन्ड ओवर होने के दौरान 9वीं साइट उलियापुर आईएन1535307 के हैन्डओवर के दौरान टेक्नीशियन अजय सिंह वहाँ से भाग निकला। साइट को खोलकर देखा गया तो साइट से एक बैट्री 24 सेल इक्साइड 600 एच गायब मिला इनकी अन्य साइट आईएन1110375 ललई से अमर राजा 600 एच 24 सेल, आईएन 3158345 . कुवेरपुर से अमरराजा 600 एच 24 सेल आईएन1000941 कायमगंज से अमरराज 600 एच 24 सेल तथा शिवरई वरियार से जनरेटर का सेल्फ एव आईएन 127957 जौरा से इक्साइड 300 एच गायब मिला। उपरोक्त सामान कम्पनी द्वारा टेक्नीशियन अजय सिंह को सुपुर्द किया गया था। जिसे अजय सिह ने चोरी करके गायब कर दिया और अपना मोबाइल फोन बन्द कर लिया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर के आधार पर अजय के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।