फतेहपुर/कानपुर: यूपी के फतेहपुर जनपद में एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. उसका शव अरहर के खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला है. जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने जांच पकड़ताल शुरू कर दी है. शव की हालत देखकर माना जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी को गोली मारी गई है. उसके सीने में गोली फंसी मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिले के असोथर थाना क्षेत्र के गांव के खेत में 16 वर्षीय किशोरी का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. शव की हालत देखकर दुष्कर्म की आशंका परिजनों ने जताई है. परिजन के सूचना पर मौके पर तत्काल स्थानीय पुलिस और प्रयागराज जोन के आईजी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. शुक्रवार की देर शाम राम नगर कौहन गांव के यमुना किनारे झाड़ियों में युवक आशू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 12 घंटे के अंदर पास के गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद गोली मारकर हत्या करने से सनसनी फैल गई है. अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना असोथर में एक लड़की का शव अरहर के खेत में पड़ा मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में हत्या प्रतीत हो रही है. घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. इलाके में चर्चा है कि दोनों को खेत में आपत्तिजनक हालत में देख कर मौके पर ही युवती की हत्या कर दी गई। युवक जान बचाकर बाइक से भागा था, लेकिन यमुना किनारे उसकी भी हत्या कर दी गई। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में घटना हुई है। दोनों मामलों में सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही दोनो घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा।
कानपुर में दुष्कर्म के बाद नाबालिग लड़की की हत्या
एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शिवराजपुर क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय लड़की का शव मिला. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. शुक्रवार को परिवार के लोग लड़की को घर पर अकेला छोड़कर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शनिवार सुबह घर आकर देखा, तो लड़की की लाश मिली. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से संदिग्ध युवक को दबोच लिया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर मिले एक सफेद पदार्थ को जांच के लिए भेजा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार माता-पिता के जाने और भाईयों को परिवार संग घर से दूर रहने के चलते छात्रा का पूर्व परिचित उससे मिलने पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने किशोरी के मुंह पर तकिया रखकर दबा लिया। इससे उसकी मौत हो गई।