Headlines

संदिग्ध हालत में किशोर ने फांसी लगाकर दी जान

बकरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर उठाया कदम
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।
संदिग्ध हालत में किशोर ने फांसी लगाकर आत्मत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना अमृतपुर अंतर्गत ग्राम पिथनापुर के मजरा कोटियापुर निवासी रामकिशोर का 16 वर्षीय पुत्र पंकज शनिवार की शाम 9.00 बजे कोचिंग पढक़र घर आया। रात 10.00 बजे पड़ोसी संतराम के घर में घुस गया। आवाज सुनकर संतराम की विधवा पत्नी सरस्वती जब घर के अंदर पहुंची, तो वह दृश्य देखकर दंग रह गई। किशोर पंकज नग्न अवस्था में छुपने की कोशिश कर रहा था। सरस्वती ने पंकज के माता-पिता को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। इसके बाद रात 11.00 बजे नन्हें मिस्त्री की भूमि में खड़े बबूल के पेड़ में किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के चचेरे भाई संदीप ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्रनाथ राय, थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी घटना स्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां बिटोली देवी का कहना है कि मेरे बेटे की मौत का कारण सरस्वती देवी हैं, जबकि सरस्वती का कहना कि पंकज मेरे घर में घुसकर नग्न अवस्था में खड़ा था। बकरी के चिल्लाने पर जब हम अंदर गई, तो हमने उसको आपत्तिजनक स्थिति में देखा। सूचना उनके मां-बाप को दी गई। मां बिटोली देवी अपने पुत्र को लेकर घर गई। इसके बाद उसने नन्हें की भूमि पर खड़े बबूल के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी बांधकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि फौती सूचना दी गई थी। उसी के आधार पर मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मां बिटोली देवी, बुआ राजकुमारी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *