फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थिति में 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन आनन-फानन में किशोरी को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम सवितापुर बिहारीपुर निवासी एक किशोरी ने गृहकलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर जब तक परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे। वहीं परिजनों की मारपीट से आहत होकर फांसी लगाये जाने की आशंका जाहिर की जा रही है।