Headlines

मारपीट में महिला को लहूलुहान देख किशोरी की मौत

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। होली पर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में महिला लहूलुहान हो गई। महिला को देख किशोरी बेहोश हो गई। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनपुर में रामअवतार की पत्नी रामधनी व अरविंद की पत्नी अनीता देवी में झगड़ा हो गया। इसमें रामधनी घायल हो गईं। परचून दुकान पर बैठे रामअवतार ने लाठी उठाकर अनीता देवी के सिर में मार दी। इससे अनीता देवी लहूलुहान हो गईं। इसी दौरान गांव के ग्रीश चंद्र की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी दुकान से सामान खरीदने गई। झगड़े के दौरान महिला को खून से लथपथ देखकर वह बेहोश होकर गिर गई। सूचना पर गांव में पुलिस पहुंची। पुलिस व किशोरी के परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर रामअवतार ने बताया किशोरी की हार्टअटैक से मौत हो गई। घायल अनीता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *