परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर ही कर दिया अंतिम संस्कार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बच्चों के साथ शौच गया किशोर का अचानक पैर फिसल गया और तालाब में डूब गया। अन्य बच्चों ने भागकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तक किशोर की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट के क्षेत्र श्याम नगर निवासी अवधेश का 13 वर्षीय पुत्र रिषव रविवार को अन्य बच्चों के साथ गांव में बने अमृत सरोवर तालाब के पास शौच करने गया था। तालाब के पास अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। यह देख अन्य बच्चे भागकर घर पहुंचे और घटना की सूचना रिषव के परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजन तालाब के पास पहुंचे और रिषव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना के संदर्भ में पुलिस को सूचना नहीं दी थी।