फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत विकास परिषद के 62वें स्थापना दिवस पर पांचाल शाखा द्वारा डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तवीर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर अभिषेक सिंह, पूनम जैन, शिवम गुप्ता, दीपावली, संयोजक आयुष गुप्ता आदि १० लोगों ने रक्तदान किया। कन्हैया लाल जैन ने स्थापना दिवस पर विचार रखे और रक्तदान करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इंजीनियर राजीव गोयल अब तक १०० बार रक्तदान कर चुके है। इस अवसर पर सचिव देवेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, अनुपम पुरवार, कन्हैया शुक्ला, तुषार अग्रवाल, अमित, योगेश वर्मा, आयुष गुप्ता मौजूद रहे। व्यवस्था ब्लड बैंक के पंकज कटियार व गिरीश ने देखी।