फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला योजना समिति के चुनाव के लिए 10 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में 11 से 4 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था। जिला योजना चुनाव में भाग लेने के लिए अनारक्षित वर्ग खंड (क) बृजेश कुमार पुत्र सुभाष चंद्र शुक्ला मोहल्ला बजाजा फतेहगढ, व भारतीय जनता पार्टी दुर्गा नगर से सभासद बिटाना देवी पत्नी रामवीर सिंह, नीलम निवासी बारह पत्थर कंपिल, वही खंड (क) अनारक्षित वर्ग महिला सीमा पत्नी अतुल निवासी विषारी देवी नगर संकिसा बसंतपुर, खंड (क) अनुसूचित जाति महिला से बबली पत्नी कमलेश कुमार निवासी कबीर नगर मोहम्मदाबाद, पूनम देवी पत्नी उमेश कुमार जटवार, जदीद, खंड का अन्य पिछड़ा वर्ग संजीव बाथम पुत्र लाल सिंह बाथम किदवई नगर, निर्मला शाक्य पत्नी अशोक कुमार निवासी रकाबगंज खुर्द, जूली पत्नी राजीव सिंह निवासी काशीराम कॉलोनी, अनुराग यादव पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी इंदिरा नगर कमालगंज ने अपने-अपने नामंकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के बाद जो भी उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र वापस लेना चाहते 21 जून 11 बजे से 3 बजे के बीच ले सकते हैं। मतदान 25 जून वह मतगणना उसी दिन 3 बजे से प्रारंभ होगी और परिणाम देर शाम तक आ जाएगा।