Headlines

घर में घुसे आरोपी ने तमंचे की नोक पर किशोरी की जगह भाई को दबोचा

चीख पुकार सुन आरोपी जानमाल की धमकी देकर मौके से फरार
न्याय की आस में कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा पीडि़त पिता
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी तथा नाबालिग भाई उम्र 15 वर्ष ने पिता के साथ शमशाबाद थाना क्षेत्र के ही गांव सुल्तानपुर निवासी हरदीप पुत्र स्वर्गीय खुशीराम के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि आरोपी द्वारा जबरन मकान की छत पर आकर अपने साथ फोटो खींच लिया गया। जब विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि जिसे मैं चाहता हूँ उसे ऐसे ही ले जाता हूँ। पीडि़त किशोरी द्वारा फोटो डिलीट कर देने की बात पर दबंग आरोपी ने धमकी दी अगर उसने यह बात किसी को बताई तो जान से मार दिया जाएगा। शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार पीडि़त किशोरी के माता-पिता एक रिश्तेदारी में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। घर में नाबालिग बेटा, बेटी थे। 16 नवंबर की रात्रि 10.30 के करीब आरोपी छत के सहारे किशोरी के मकान की छत पर पहुंचा और जीने के सहारे घर में अंदर दाखिल हुआ। बताते हैं दोनों भाई-बहन अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। आरोपी ने सो रहे किशोर को किशोरी समझकर हाथ फेरा, तो किशोरी का भाई घबरा गया शोर मचाने लगा। उधर शोर मचाए जाने पर आरोपी घबरा गया तथा तमंचा लेकर भाग खड़ा हुआ। चीख पुकार सुनकर जब तक लोग एकत्रित हुए तब तक आरोपी अपने घर में घुस गया था। पीडि़त किशोरी के अनुसार आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसलिए राज को छुपाए रखा। भाई द्वारा माता-पिता को घटना की जानकारी दी गई। पूछने पर किशोरी ने आपबीती घटना की जानकारी माता-पिता को दी। इस घटना से आहत नाबालिग किशोरी तथा किशोर अपने पिता के साथ शमशाबाद थाने पहुंचा। जहां उसने दबंग आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *