लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पति ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में उसकी हत्या कर दी. आरोपी पति ने अपने दो मासूम बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया. वारदात छिपाने के लिए वह दो दिन तक पत्नी व बच्चों की लाशों के साथ सोता रहा. शवों को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें बोरे में भर दिया. तीसरे दिन शवों से उठी बदबू से पड़ोसियों को शक होने पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. जिसने भी घटना के बारे में सुना वह हैरान रह गया. रौंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर इलाके की है. आरोपी पति राजमिस्त्री का काम करता है.आरोपी राम लखन सरवर नगर में एक किराए के मकान में रहता है. रविवार को उसके मकान के बाहर ताला लगा हुआ था. मकान के अंदर से बदबू आ रही थी. मकान मालिक और पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए. मकान के अंदर एक महिला और दो बच्चों के शव एक बोरे में भरे हुए थे. उनकी पहचान राम लखन की पत्नी ज्योति, उसकी 6 साल की बेटी पायल और 3 साल का बेटा आनंद के रूप में हुई. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.