कायमगंज समृद्धि न्यूज़। नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा कायमगंज मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी प्रार्थी ने भी कायमगंज पुलिस को तहरीर दी जिसमे कहा की उसकी पुत्री उम्र 8 वर्ष अपनी मौसी के घर कोतवाली कायमगंज क्षेत्र नगर के एक मोहल्ला मे 15 दिन पहले रिश्तेदारी मे आई थी आज शाम 7 वजे वह पास के ही परचून की दुकान पर सामान लेने गयी घर के पडोस के राकेश गंगवार उम्र 55 वर्ष निवासी मोहल्ला छपटटी ने जिसकी राखी इलेक्ट्रॉनिक के नाम से मोहल्ले मे ही दुकान है उक्त राकेश ने मेरी नावालिक बच्ची को 10 रुपये दिये और कहा मेरे लिए नमकीन और पुडिया ले आओ जब वह पुडिया देने गयी तो वृद्ध राकेश गंगवार ने 130 रुपये दिये और कहा तुम्हारे पापा ऊपर ही बुला रहे है जब ख़ुशबू ऊपर गई तो वहा कोई नही था वह जाने लगी तो उसे पकडकर हाथ वाध दिए और उसके वाद उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया जव नवलिक बच्ची की मौसी ने मोहल्ले में खोजबीन की तो वह भागती हुई उसके घर से निकलती दिखाई दी और उससे कहा तो सारी बात बताई जव तक उसके घर गये वह मौके से भाग चुका था पुलिस ने प्रार्थि की तहरीर के आधार पर धारा 376 377 लैगिंक अपराधो से बालको का सरक्षण अधिनियम 3 मे मुकदमा दर्ज कर कस्वा चौकी इन्चार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी कास्टेविल अंकित कुमार कास्टेबिल विपिन कुमार कास्टेबिल लवकेश कुमार के साथ तावड तोड छापेमारी कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी वृद्ध राकेश गंगवार को गिरफ्तार कर मेडीकल परिक्षण करवा कर जेल भेजा दिया।