फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय नई दिल्ली इग्नू और केन्या मुक्त विश्व विद्यालय ओ0यू0के0 ने अधिकारिक तौर पर एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किये। केन्या के राष्ट्रपति बिलियम समोई रुतो और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्या के शिक्षामंत्री, अनुसंधान के प्रधानसचिव और इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव द्वारा समझौता ज्ञापन आदान प्रदान किया गया। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा0 मनोरमा सिंह ने बताया कि इग्नू शिक्षा के क्षेत्र में बढऩे के लिए तैयार है। छात्र और संकाय की गतिशीलता को सुविधा जनक बनाना, शिक्षक और सीखने के लिए अत्याधुनिक तकनीक को शामिल करना केन्या विश्व विद्यालय के अत्याधुनिक तकनीक को शामिल करना। केन्या इग्नू से शैक्षिक एवं वित्तीय सहायता मांग सकता है। इग्नू के केन्याई प्रतिनिधियों ने इग्नू के इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रोडेक्शन सेंटर का भी दौरा किया। इस पहल पर डीएन डिग्री कालेज फतेहगढ़ इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा0 विनोद कुमार तिवारी ने इसे छात्र हित में बताते हुए दोनों संस्थाओं के अधिकारियों की सराहना की। इग्नू अध्ययन केंद्र फतेहगढ़ में दिसम्बर सत्र की परीक्षायें नकलविहीन शांति पूर्ण चल रही है। १ दिसम्बर से ९ जनवरी २०२४ तक परीक्षायें चलेगी। स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा परास्नातक द्वितीय वर्ष के प्रवेश प्रारम्भ हो गये है।