शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों के साथ ब्लॉक प्रमुख ने बैठक कर 5 करोड़ के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी।
ब्लाक प्रमुख सुषमा राजपूत ने ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉक परिसर में बैठक की। क्षेत्र पंचायत सदस्यों से गांव में समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में 100 काम में 5 करोड़ के प्रस्ताव पास हुए। जिसमें नाला, सड़क और पशु अस्पताल की मरम्मत कराए जाने के लिए रखे गए। बैठक में 96 प्रधानों में 60 प्रधान मौजूद हुए। 95 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 70 क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। बीडीओ समीम अशरफ ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से गांव में बाल श्रम रोकने के लिए आग्रह किया और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से बच्चों को शिक्षा दिलाए जाने की सलाह दी। नरेगा या और किसी काम में कम उम्र के बच्चों से काम ना करें, केवल बच्चों को स्कूल जाने की सलाह दें। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ससुर रामकिशोर राजपूत, ग्राम प्रधान इकलाख अहमद, सरनाम सिंह, सुदेश गंगवार सहित तमाम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।