फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की विधानसभा कमेटी के द्वारा नवनियुक्त अधीक्षक विपिन सिंह को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी ने कहा पूरा व्यापार मंडल आपके साथ है। आदर्श अस्पताल बनाने में व्यापार मंडल हमेशा आपके साथ रहेगा। जिससे अस्पताल रेफर सेंटर नहीं कहलाएगा। इस मौके पर डॉ0 विपिन ने कहा मुझे कुछ समय दिया। जिससे मैं एक आदर्श अस्पताल बना सकूं। उन्होंने कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करेंगे। दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों का अच्छा इलाज मिल सके, यह उनकी मंशा रहेगी। डॉ0 विपिन ने कहा कि अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि सीएचसी में उपचार नहीं मिल सका। जिससे मरीज की मौत हो गयी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी, महामंत्री अरुण सक्सेना, कोषाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल, उपाध्यक्ष डॉ0 विशाल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहम्मद सोहराब मंसूरी, महामंत्री अवनीश कौशल, उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा आदि ने माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।