Headlines

गंगाशील हॉस्पिटल की लापरवाही आयी सामने, भर्ती मरीज का शव ठेके के पास मिला

पुलिस ने कई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर शुरु की पूछताछ
मृतक के बेटे ने अस्पताल प्रशासन पर लगाये कई गम्भीर आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हॉस्पिटल में भर्ती अधेड़ का शव देशी ठेके के पास पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उम्मरपुर निवासी जयपाल (५५) पुत्र राम भरोसे को सोमवार को उनके बेटे ने मसेनी स्थित गंगाशील हा ॅस्पिटल में भर्ती कराया था। अस्पताल के चिकित्सकों ने १० हजार रुपये की मांग की और तीन दिन बाद आपरेशन करने का आश्वासन दिया। बेटे ने बताया कि वह सोमवार की रात ११ बजे पिता को छोडक़र सोने चला गया। रात २ बजे जब वह पिता को देखने पहुंचा, तो वह बेड पर नहीं मिले। जिस पर उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों से पूछताछ की, तो अस्पताल के कमचारियों ने पीडि़त की मदद करने की बजाय उससे अभद्रता की। जिस पर उसने अपने पिता की तलाश शुरु की, तो देखा कि अस्पताल से १०० मीटर की दूरी पर एक देशी शराब के ठेके के पास उसके पिता का शव पड़ा हुआ है। पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा अस्पताल के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि उनके पिता चल फिर नहीं पाते थे। फिर वह ठेके के पास कैसे पहुंचे। उसने अस्पताल के कर्मचारियों पर कई गम्भीर आरोप लगाये। अस्पताल संचालक सचिन सक्सेना, गोपाल सक्सेना से पुलिस ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस को कोई सटीक जानकारी नहीं दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे। फिलहाल घटना को लेकर परिजनों में रोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *