फर्रुखाबाद समृद्धि न्यूज। नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग देर रात्रि गोलियों से गूंजा बाग लकूला क्षेत्र रईसजादों की ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग में बेजुबान बना शिकार देर रात्रि ही कई उपनिरीक्षकों समेत मौके पर पहुंचा भारी पुलिस फोर्स लकूला मसेनी मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहा था शादी समारोह कई लोगों पर अवैध असलहों से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने का आरोप हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे को लेकर आ रही घोड़ा बग्गी में लगे घोड़े के लगी गोली गोली लगने से घोड़ा हुआ लहूलुहान बग्गी चला रहे व्यक्ति ने विरोध किया तो रईसजादो ने उसकी भी जमकर धुनाई कर दी देर रात्रि पुलिस के सामने तक होता रहा जमकर हंगामा पूरी रात लहूलुहान घोड़ा गेस्ट हाउस के बाहर ही खड़ा रहा नहीं मिला इलाज किसी ने भी पशु चिकित्सक को बुलाकर बेजुबान को उपचार कराने की नहीं समझी जरूरत शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौकी क्षेत्र का मामला……..