फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है। दबंगों ने जब वर्षों पुराने स्कूल के गेट पर ताला डालकर प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर भगा दिया। दबंगो की दबंगई से परेशान स्कूल के प्रिंसिपल, प्रबंधक ने जहां पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं स्कूली बच्चों ने भी दबंगों द्वारा लगाये गये गेट पर ताले खुलवाने की जिला प्रशासन से गुहार लगायी है।
ज्योनी गांव का मामला
कायमगंज क्षेत्र के ग्राम ज्योनी स्थित जनता विद्यालय है, जिस पर दबंग कब्जा करना चाहते है। दबंगों ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य व अन्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर विद्यालय प्रबंधक भी पहुंच गये। इस दौरान दबंगों ने विद्यालय प्रबंधक के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज कर सभी विद्यालय स्टाफ व प्रबंधक को विद्यालय से भगा दिया और गेट पर ताला लगा दिया। दबंगों ने धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। घटना के संबंध में विद्यालय प्रबंधक भूप सिंह ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की जाने की मांग की है। पीडि़त प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय 1980 से संचालित है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के नाम से गांव के राजपाल ने भूमि दान में दी थी। जिसका बैनाम भी विद्यालय के नाम से ही है। राजपाल के पुत्र किशनवीर व उसके मामा विद्यालय पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे और जबरन विद्यालय से भगा दिया और ताला डाल दिया तथा धमकी दी कि अगर विद्यालय में दिखायी दिये तो जान से मार देंगे। पीडि़त ने जांच कराकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।