कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव मदारपुर निवासी सतेन्द्र कुमार पुत्र रामनरेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसका खेत ग्राम रिटौल में है। वह अपने खेत में मिर्ची की फसल में पानी लगा रहा था। उसी दौरान गाँव के दबंग पुष्पेन्द्र, मनोज कुमार, जितेन्द पुत्रगण नवाब सिंह, रामरतन पुत्र भारत सिंह एक राय होकर आए और आते ही हमारे साथ गाली- गलौज करने लगे। मेरे द्वारा गालियों का विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारना पीटना शुरु कर दिया। हमें पिटता देख बीच बचाव के लिए आई मेरी बेटी राधिनी तथा बेटा अंकित को उक्त लोगों ने मारॉ-पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर पिता, पुत्र व पुत्री का मेडीकल परीक्षण करवाया।