फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सब्जी मंडी में बालू की बैल गाड़ी से मिर्च कुचल जाने से दबंग विके्रता ने अपने साथियों के साथ बालू वाले को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर मारापीटा। इस दौरान लोग तमाशबीन बने खड़े देखते रहे, लेकिन किसी ने नहीं बचाया।
थाना मऊदरवाजा के चिलसरा रोड पर सब्जी मण्डी में बालू से भरी एक बैल गाड़ी लेकर युवक जा रहा था, भीड़ होने की बजह से बैल गाड़ी से कुछ मिर्चे कुचल गयी। यह देखकर विके्रता का पारा चढ़ गया और उसने अपने एक दर्जन साथियों को बुला लिया और बैल गाड़ी वाले युवक को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह छूटकर युवक वहां से भागा तो दबंगों का मन नहीं भरा और उसे दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा। वहीं मौजूद लोग यह तमाशा देखते रहे, कुछ लोग तो वीडियो बनाने में लगे है। घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।