फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने घर में घुसकर नेत्रहीन भाई-बहन को मारपीट कर घायल कर दिया और जानमाल की धमकी दी। पीडि़ता ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट के क्षेत्र दीनदयाल निवासी शिवानी पुत्री नरमी ने थाने में दी तहरीर में दर्शाया कि उसके माता-पिता घर चलाने के लिए काम करते है। 6 दिसम्बर को रात 8 बजे तक माता-पिता घर पर नहीं आये थे। मैं और मेरा भाई घर अकेले थे। मुझे व मेरे भाई को दिखायी नहीं देता है, तभी पड़ोसी सतेन्द्र पुत्र स्व0 नरेन्द्र, रामसागर पुत्र मुकेश, नितेश पुत्र मुकेश, जितेन्द्र एक राय होकर आये और नाली बंद करने को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने घर में घुसकर मुझे व मेरे भाई मारापीटा। जिससे मैं व मेरा घायल हो गया। आरोपीगण जानमाल की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।