नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने पिता पुत्र को लाठी-डंडा व टकोरा मारकर घायल कर दिया। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त पेशकार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम नगला दुली थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद का निवासी है। पीडि़त दिनांक 19.03.2025 को सुबह करीब 8 बजे अपने घर पर था, तभी मेरे गांव के बबलू, कल्लू पुत्रगण जिलेदार सावीर पुत्र वृन्दावन, शीलू पुत्र कल्लू निवासी नगला दुली थाना नवाबगंज लाठी-डंडे लेकर पीडि़त के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे तथा बबलू दौडक़र अपने घर से टकोरा ले आया। जिससे पीडि़त को व पुत्र दीपू को चोटें आयी हैं। उपरोक्त लोग आये दिन वाद विवाद करते रहते हैं। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
दबंगों ने पिता-पुत्र को लाठी-डंडों व टकोरा मारकर किया घायल
