पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ उपचुनाव.

* 70.27 प्रतिशत मतदान
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज।
विकासखंड की ग्राम पंचायत उगरपुर में गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में प्रधान पद का उपचुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान 1192 कुल मतदाताओं में से 837 मतदाताओं ने प्रधान पद के प्रत्याशियों राजकुमार, रामनिवास, श्री निवास एवं सतपाल के पक्ष में मतदान किया। मतदान शाम 5 बजे तक 70.27 प्रतिशत हुआ। मतदान केंद्र पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी का फोर्स तैनात रहा। मतदान केंद्र के अंदर पुलिसकर्मियों ने मतदान करने आए मतदाताओं की जमकर जामा तलाशी ली, उसके बाद अंदर घुसने दिया। मतदाताओं ने लाइन में खड़े होकर मतदान किया। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चला। सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष स्वयं संभाले रहे। मतदान प्रक्रिया पर सेक्टर मजिस्ट्रेट संतोष कुमार कुशवाहा की पूरी नजर मतदान केंद्र पर रही। मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रधान पद के प्रत्याशी का बस्ता नहीं लगने दिया गया। मतदान केंद्र का निरीक्षण कायमगंज पुलिस उपाधीक्षक ने भी किया। मतदान सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 18.82 प्रतिशत, सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 41.62 प्रतिशत, 11 से 1 बजे तक 60.27 प्रतिशत, 1 से शाम 3 बजे तक 72.19 प्रतिशत, बूथ नंबर 261 कह रहा इसी प्रकार बूथ नंबर 262 पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 13.72 प्रतिशत, 9 बजे से 11 बजे तक 33.49 प्रतिशत, 11 से 1 बजे तक 51.79 प्रतिशत, 1 से 3 बजे तक 64.26 प्रतिशत रहा। दोनों बूथो का कुल प्रतिशत 68.26 प्रतिशत रहा शाम 5 बजे तक कुल मतदान 70.27 प्रतिशत रहा। इस मतदान में 1192 मतदाताओं में से 837 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी पीठासीन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी एवं राजेश कुमार यादव ने दी।

मतदाता का आई डी कार्ड चेक करते पुलिसकर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *