फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना कादरी गेट क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरी में जा घुसी। लगभग 200 मी आगे चलने के बाद सामने से आ रहे एक कंटेनर से कार को जोरदार भिड़ंत हुई। जिससे स्कॉर्पियो कर के बोनट सहित अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बा मुश्किल कर सवार दो लोगों को बाहर निकाल जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए। थाना कादरी गेट क्षेत्र में इटावा रैली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह को तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। नेशनल हाईवे पर मोहल्ला दीनदयाल बाग के पास पांचाल घाट की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो कर ने पहले डिवाइडर के ऊपर लगी रेलिंग को तोड़ दिया। रेलिंग तोड़ते हुए गाड़ी उल्टी लेने में आ गई। लगभग 200 मीटर उल्टी लाइन में गाड़ी चलती रही। सामने से आ रहे एक कंटेनर में गाड़ी की भिड़ंत हो गई। जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गया।कार सवार हिमांशु पुत्र रविंद्र उम्र 21 वर्ष निवासी भोलेपुर, वैभव पुत्र दिनेश निवासी फतेहगढ़ को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल गया। गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं।
गनीमत रही हाईवे पर नहीं था अधिक ट्रैफिक, बड़ी हो सकती थी जन हानि
घटना लगभग सुबह 4:00 के करीब हुई उसे समय नेशनल हाईवे पर अधिक ट्रैफिक नहीं था। कुछ चुनिंदा बड़े वाहन ही निकल रहे थे। अगर यह आप सा दिन के समय होता तो कई दो पहिया वाहन चालक सहित अन्य लोग चपेट में आ सकते थे।जिससे बड़ी जन हानि की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा ने बताया कि घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया है।