नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सरकारी धन का दुरुपयोग करने से सरकार के ही नुमाइंदे बाज नहीं आ रहे हैं। केयरटेकर के नाम पर हर माह ग्राम पंचायत की निधि से 9000 रुपए निकल जाते हैं।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुरार के मजरा गिलौंदा में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय बनवाया गया था। जिससे ग्रामीण जनता को शौच के लिए बाहर न जाना पड़ा। सरकार ने शौचालय को संचालित करने के लिए केयरटेकर को भर्ती के लिए सचिव तथा प्रधान को जिम्मेदारी थी। ताकि शौचालय की साफ-सफाई बेहतर ढंग से होती रही। जिस पर 9000 का मानदेय तय किया गया था। ग्राम पंचायत निधि से कोई काम हो या ना हो लेकिन सरकार का सीधा आदेश है कि केयरटेकर को परेशान नहीं किया जाएगा और उसका मानदेय प्रतिमाह निकाला जाता है, लेकिन मानदेय ग्राम पंचायत के निधि से निकाल दिया जाता है। वहीं केयरटेकर कोई भी धरातल पर काम करने को तैयार नहीं है। ग्राम पंचायत में कहीं ग्राम प्रधान के करीबी तथा कहीं ग्राम पंचायत से जुड़े असरदार लोगों की नियुक्ति की गई है। केयरटेकर कभी भी शौचालय खोलने या साफ करने नहीं जाते हैं, लेकिन उनका मानदेय हर माह निकल जाता है।