समृद्धि न्यूज। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) खत्म होते ही सरकार ने इन प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की कवायद भी शुरू कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य सरकार के सभी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक करेंगे। बैठक में सीएम योगी जीआईएस के दौरान मिले प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसमें निवेशकों को जमीन मुहैया करवाने, नीति के मुताबिक उन्हें सुविधाएं दिए जाने जैसे मुद्दों पर मंथन होगा। निवेश जुटाने के लिए जिन मंत्रियों ने विदेशों का दौरा किया था। उन्हें निवेश को जमीन पर उतारने के लिए अहम जिम्मेदारी भी मिल सकती है।