Headlines

मुख्यमंत्री के आदेशोकी धज्जियां उड़ा कर फर्राटे भरती डगा मार बसे

छिबरामऊ: कन्नौज रोडवेज को लाखों की चपत लग रहे डगा मार वाहन सड़कों पर बेरोकटोक फराटा भर रहे हैं यह अनफिट और खरार वहां हादसों को दावत देते नजर आ रहे हैं पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध स्टैंड और डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे उसके बावजूद भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है वाहन सड़क किनारे और सड़कों पर बेतरतीब खड़े होते हैं ऐसे में जाम की समस्या तो बनती ही है साथ ही डगामार वाहनों के कारण सरकार को प्रतिमाह भारी राजस्व का चुना भी लग रहा है
खानापूर्ति में सिमट जाती करवाई
शहर के कई मार्गों पर डगा मार-बाहन बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ रहे डगा मार बाहनो के कारण जहां रोडवेज विभाग को लाखों रुपए महीना की चपत लग रही है कई मार्गों पर डगा मार वाहनों के चलने के कारण रोडवेज को घाटे के अनुमान लगाए जा रहे हैं सूत्रों की मांने तो इन डगा मार बाहनो की वजह से परिवहन विभाग को प्रति मा है लाखों रुपए की चपत लग रही है डगा मार वाहनों से जहां रोडवेज को घाटे का सामना करना पड़ रहा है
यात्रियों के साथ भी करते गलत व्यवहार
शहर के अलग-अलग मार्गो पर चलने वाले डगा मार महान जहां परिवहन विभाग को शपथ लग रहे वही इन वाहनों में सफर करने वाले
यात्रियों से अधिक किराया वसूलने के साथ ही उनके साथ अभद्र करते हुए मारपीट करने तक उतारू हो जाते हैं

इन विभागों पर है डगा मार बहनों पर रोक लगाने का जिम्मा
डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने का जिम्मा संभागीय परिवहन विभाग परिवहन निगम पुलिस प्रशासन का है बताया जाता है कि चारों विभागों की संयुक्त रूप से अभियान चलाकर डगा मार वाहनों को बंद करना चाहिए लेकिन चारों विभागों द्वारा शायद ही कभी कोई कार्रवाई की गई हो कार्रवाई न होने से डगा मार वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं
सन 2020 में मुख्यमंत्री ने आदेश किए थे की किसी भी कीमत पर कोई डगा मार बसो रोड पर नहीं चलेगी क्योंकि छिबरामऊ से जयपुर जाने वाली डबल डेकर बस गुलैया गांव के सामने डबल टेकर में बस में आग लग जाने से 40 सवारी जलकर राख हो गई थी जिनकी डेड बॉडी भी नहीं मिल पाई थी सन 2020 में यह घटना दिल दहलाने वाली थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री महोदय ने आदेश किया था की डबल डेकर बसे नहीं चलेगी इतनी बड़ी घटना को लेकर यह फैसला हुआ था मगर यस के तस रह गया आज छिबरामऊ से जयपुर दिल्ली गाजियाबाद नोएडा फरीदाबाद कई ट्रेवल्स के नाम से अलग-अलग चल रही है जिसे मेला पूर्वी बाईपास जैक्सन की जमीन पर प्राइवेट अपनी- ट्रेवल्स की दुकान खोले हुए हैं शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सवारी की टिकट काटकर बस में बैठने का काम करते हैं कभी-कभी तो सवारी के साथ गाली गलौज मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं जबकि स्थानीय पुलिस की गाड़ी वहीं पर खड़ी रहती है डगा मार वाहनों की ट्रेवल्स की टिकट देते नजर आते हैं पूर्वी बाईपास पर सरकारी रोडवेज का जगह है वहां से कानपुर से आई दिल्ली जाने वाली गाड़ियां खड़ी होती हैं मगर रोडवेज को सवारी की जगह ठेंगा दिखाई देता है क्योंकि वहां पर प्राइवेट ट्रेवल्स के जगह-जगह वोट लगे होते हैं
वह लोग पहले से ही सारी सवारी इकट्ठा करके प्राइवेट बस में बैठल देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *